Tuesday, July 7, 2015

डाउनलोड करें फ्लिपकार्ट एप्लीकेशन और करें खरीददारी जी भरके-डाउनलोड करने के लिये क्लिक करें|

Thursday, January 29, 2015

हमसे फेसबुक पर जुड़ने के लिए  यहाँ क्लिक करें|
दिल्ली के चुनावी दंगल में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अब विपक्षी पार्टियों पर आरोप लगाया है कि वो उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को लालच देकर खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। दिल्ली में 7 फरवरी को विधानसभा चुनाव हैं। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है, 'विपक्षी पार्टियां अब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को खरीदने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन मैंने अपने कार्यकर्ताओं को कहा दिया है कि अगर कोई तुम्हें लालच देता है, तो मना मत करना। पैसे लेते हुए स्टिंग बना लेना और फिर इसे सार्वजनिक कर देना।' बता दें कि अरविंद केजरीवाल अपनी कई जनसभाओं में मतदाओं से भी यह कहते रहे हैं कि कोई पैसे दे तो मना मत करना। पैसे सबसे लेना, लेकिन वोट इमानदार उम्मीदवार को ही देना। हालांकि केजरीवाल को अपने इस बयान पर चुनाव आयोग से फटकार भी लग चुकी है।
गिरते भूजल स्तर को देखते हुए सरकार ने भवनों में रेनवाटर हारवेस्टिंग सिस्टम लगाना अनिवार्य कर दिया है, लेकिन फरीदाबाद के इंदर पाल माटा ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने मन की बात सुनते हुए अपने घर पर रेनवाटर हारवेस्टिंग सिस्टम लगाया, बल्कि अपने पड़ोसियांे और जानने वालांे को भी इससे प्रेरित करते हैं।
 दिल्ली में भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी के पास अलग-अलग पतों से दो मतदाता पहचानपत्र होने के मामले में क्लीन चिट मिल गई है। चुनाव आयोग ने साफ किया है कि बेदी ने पहले ही एक पहचानपत्र रद करने की अपील आयोग के पास भेज दी थी। इस मामले के सामने आने के बाद से ही चुनाव आयोग इसकी जांच में जुट गया था।
दिल्ली विधानसभा  के दंगल में इस मुद्दे ने काफी तूल पकड़ लिया था। इसके साथ ही मुख्य विपक्षी दल 'आप' की ओर से इसपर काफी हंगामा किया जा रहा था। लेकिन, चुनाव आयोग के यह साफ करने के बाद कि कि बेदी सिर्फ उदय पार्क से मतदाता हैं , के बाद मामला शांत होता नजर आ रहा है। उल्लेखनीय है कि किरण बेदी का दूसरा मतदाता पहचानपत्र तालकटोरा लेन के पते पर दर्ज था। आयोग के अनुसार इसे रद करने का आवेदन वे दे चुकी हैं। ऐसे में तालकटोरा लेन वाले पहचान पत्र को रद कर दिया जाएगा।
Finance Minister Arun Jaitley has said that US President Barack Obama's visit has helped in forging new commercial ties.